भारी बारिश के चलते पंजाब में जारी किया गया 'रेड अलर्ट'

चंडीगढ़, 24 सितम्बर - (विक्रमजीत सिंह मान) - पूरे पंजाब में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सरकार ने राज्य में 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया है। इस कारण जिलों को चौकस रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए 'आपदा कंट्रोल रूम' स्थापित करने, प्रशासनिक आधिकारियों और सेना को तैयार रहने के लिए कहा गया है। वहीं पंजाब में बहने वाले तीनों दरियाओं से लगते क्षेत्रों में रहते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सम्बंधित जिलों के आधिकारियों को अपेक्षित मात्रा में नावों की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। इसके साथ राज्य में बारिश के कारण पैदा हुए हालातों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह आज सीनियर आधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।