कांग्रेस और पाक में है समानता, दोनों चाहते हैं मोदी को हटाना - बीजेपी

नई दिल्ली, 24 सितंबर - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस और पाकिस्तान पर हमला बोला है। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की सोच में काफी समानताएं देखी जा रही हैं। दोनों प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े हुए हैं। दोनों प्रधानमंत्री मोदी को को पद हटाना चाहते हैं। इस दौरान पात्रा ने कहा कि पूरे विपक्ष को प्रधानमंत्री मोदी से राष्ट्र प्रेम सीखना चाहिए। साथ ही संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेता पाकिस्तान से प्रेम करते हैं। कांग्रेस और पाकिस्तान पर बोलते हुए उन्होंने कुछ कांग्रेसी नेताओं के पाकिस्तान प्रेम वाले बयान का भी जिक्र किया।