लगातार 11वें महीने हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ के पार

नई दिल्ली, 24 सितम्बर (वार्ता) : विमान सेवा कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्द्धा और नये शहरों के विमानन मानचित्र पर आने से अगस्त में लगातार 11वें महीने देश में हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ के पार रही। नागर विमानन महानिदेशालय के आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, अगस्त 2017 की तुलना में हवाई यात्रियों की संख्या 17.17 प्रतिशत बढ़कर अगस्त 2018 में एक करोड़ 13 लाख 54 हजार पर पहुँच गयी। पिछले साल अगस्त में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 96 लाख 90 हजार रही थी। सितम्बर 2014 से लगातार 48वें महीने देश में हवाई यात्रियों की संख्या की वृद्धि दर दहाई अंक में रही है। इस साल जनवरी से अगस्त के बीच घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 21.20 प्रतिशत बढ़कर 9 करोड़ 13 लाख 95 हजार पर पहुंच गया। पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या सात करोड़ 54 लाख 11 हजार रही थी।