दागी नेताओं के राजनीतिक भविष्य पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

नई दिल्ली, 25 सितंबर - दागी नेताओं के चुनाव लड़ने से रोकने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ इस मामले पर आज 10.30 बजे फैसला सुनाएगी। इस पीठ में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस आरएफ नरिमन, जस्टिस एम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा शामिल हैं। दरअसल, इस याचिका में मांग की गई है कि अगर किसी व्यक्ति को गंभीर अपराधों में 5 साल से ज्यादा सजा हो और किसी के खिलाफ आरोप तय हो जाएं तो ऐसे व्यक्ति या नेता के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। बता दें कि अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।