हरीके हैड वर्कस में भी बढ़ा जलस्तर

हरीके पतन, 25 सितम्बर - (संजीव कुन्दरा) - भारी बारिश ने जहां हर तरफ तबाही मचाई हुई है, वहीं ब्यास सतलुज दरियाओं के संगम हरीके हैड वर्कस में भी जलस्तर बढ़ गया। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हरीके हैड वर्कस के अप स्ट्रीम में 38363 क्यूसिक पानी आया था। जिसमें से डाऊन स्ट्रीम को 23758 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था और साथ ही राजस्थान और फिरोजपुर फीडर नहरों को 15000 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था। विभाग के मुताबिक अभी हरीके हैड वर्कस में जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। दोपहर तक हरीके हैड वर्कस में 50000 क्यूसिक से अधिक पानी आने की संभावना है और यह पानी डाऊन स्ट्रीम को छोड़ा जायेगा। जिस कारण हथाड़ इलाके में पानी की मार का ख़तरा पैदा हो गया है।