सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, दोषी साबित होने से पहले अयोग्य घोषित नहीं होंगे नेता

नई दिल्ली, 25 सितम्बर - दागी नेताओं के चुनाव लड़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फ़ैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने दागी नेताओं पर आरोप साबित नहीं होने तक चुनाव लड़ने पर रोक की याचिका खारिज़ कर दी है यानी कि कोई भी दागी नेता फिलहाल चुनाव लड़ सकता है। इसके साथ ही कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि संसद को इस बारे में क़ानून लाना चाहिए।