आवक घटने से प्याज तेज़-टमाटर नरम


नई दिल्ली, 25 सितम्बर (एनएनएस) सप्लाई कमजोर होने तथा घटे भाव पर ग्राहकी निकलने से आजादपुर मंडी में प्याज के भाव 50/170 रुपए प्रति 40 किलो बढ़ गये। जबकि मांग घटने से टमाटर व अदरक के भाव दब गये। उत्पादक क्षेत्राें से आवक कमजोर होने तथा निचलेस्तर पर मांग निकलने से प्याज के भाव 50/170 रुपए बढ़कर 300/600 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। मंडी में ताजा प्याज की आवक 27 गाड़ी के लगभग की रही। सप्लाई कमजोर होने से यूपी के आलू के भाव भी 600/950 रुपए तथा बेलगांव के आलू के भाव 1100/1200 रुपए प्रति 50 किलो बोले गये। मंडी में आलू की आवक 62 गाड़ी के लगभग की रही। जबकि मांग कमजोर होने से अदरक के भाव दो रुपए घटकर 42/48 रुपए प्रति किलो रह गये। मांग कमजोर होने से टमाटर भी 50 रुपए घटकर 200/350 रुपए प्रति कैरेट (25 किलो) रह गया। सप्लाई बढ़ने से देसी फलों में के ले के भाव 100/150 रुपए घटकर 750/1000 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। मौसमी भी लिवाली घटने से तीन रुपए मुलायम होकर 12/22 रुपए प्रति किलो रह गये। जबकि विदेशी फलों में भी छिटपुट मांग बनी रहने से यूएसए सेब के भाव 2000/2200 रुपए प्रति 20 किलो पर टिके रहे।