अमृतसर मैडीकल कालेज में छात्राओं पर जीन्स व स्कर्ट पहनने पर पाबंदी


अमृतसर, 25 सितम्बर (रेशम सिंह): अमृतसर के सरकारी मैडीकल कालेज में मैडीकल की पढ़ाई कर रहीं छात्राओं पर जीन्स, टी-शर्ट, कैपरीज़ व स्कर्ट पहन कर आने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस संबंधी आज प्रिंसीपल मैडीकल कालेज द्वारा बाकायदा जारी किए गए कार्यालय आदेशों में कालेज के इंटर्नज़,  एम.बी.बी.एस., बी.एस.सी. कोर्सों व डिप्लोमा कोर्सों की सभी छात्राओं को हिदायत की गई है कि छात्राएं केवल सलवार सूट या पैंट कमीज़ पहनकर ही कालेजों में आएं। इसके साथ ही छात्र आम पैंट-कमीज़ जिस पर सफेद रंग का ऐपरन लगा हो, पहनें। इस संबंधी जब कालेज की प्रिंसीपल डा. सुजाता शर्मा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह देखने में भद्दा लगता है और जब उन्हें पूछा गया कि यह आदेश केवल छात्राओं के लिए हैं, या अध्यापिकाओें के लिए भी हैं तो उन्होंने कहा कि यह दोनों पर लागू होंगे।