पौंग डैम से पानी छोड़ने का फैसला फिलहाल टाला


होशियारपुर, शाहपुर कंडी, 25 सितम्बर (नरेन्द्र मोहन शर्मा, अ.स) : भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड(बी.बी.एम.बी) की ओर से आज पौंग डैम में अतिरिक्त   पानी छोड़ने का फैसला किया गया था, उसको फिलहाल आज दोपहर तक टाल दिया गया है। अब बी.बी.एम.बी की ओर से एक समीक्षा बैठक दौरान 26 सितंबर को इस संबंधी अगला निर्णय लिया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि बी.बी.एम.बी की ओर से आज पानी नहीं छोड़ा गया, क्योंकि आज मौसम में बदलाव आ गया है और बारिश न होने के कारण पानी का बहाव भी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि बी.बी.एम.बी  तलवाड़ा के अधिकारी उनके संपर्क में हैं और उनको लगातार रिपोर्ट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज दी गई रिपोर्ट अनुसार पौंग डैम के पानी का स्तर 1388.32 फुट था। वर्णनीय है कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की ओर से 25 सितंबर को 3 बजे 49 हजार क्यूसिक तक अतिरिक्त  पानी छोड़ा जाना था। डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की घबराहट में न आएं और न ही अफवाहों  पर यकीन करें। उन्होंने कहा कि फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने सावधान करते हुए कहा कि ब्यास दरिया के नजदीक इलाके के लोग सावधान रहें व किनारों पर जाने से परहेज करें। वहीं दूसरी ओर रणजीत सागर डैम की झील की स्तर पिछले रिकार्ड तोड़ता हुआ आज तक सबसे ऊंचे स्तर 526.29 तक पहुंच गया जोकि पानी रोकने का नया रिकार्ड है। डैम की ऊंचाई 540 मीटर है परंतु पानी रोकने की समर्था 527.90 मीटर है।
भाखड़ा डैम का जल स्तर 1658 फीट के पार
नंगल,25 सितम्बर(अशोक चोपड़ा) : हिमाचल में बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते भाखड़ा डैम के पीछे बनी विशाल गोबिंद सागर झील उफान पर है। बीबीएमबी मैनेजमैंट द्वारा दर्शाए आंकड़ों के अनुसार आज सुबह तक गोबिंद सागर झील में विभिन्न स्रोतों से आने वाले पानी की आमद 73814 क्यूसेक दर्ज की गई जिससे भाखड़ा डैम का जल स्तर 1658.45 फीट पर पंहुच गया जबकि मूसलाधार हो रही वारिश के चलते भाखड़ा डैम से विद्युत् उत्पादन के लिए छोड़े जाने वाले पानी में भी भारी कटौती की गई। मिली जानकारी के अनुसार भाखड़ा डैम से ट्रवाईनों के माध्यम से मात्र 9886 क्यूसेक पानी छोड़ कर मात्र 98.74 लाख यूनिट विद्युत् उत्पादन किया गया। बात अगर बीते वर्ष की करें तो आज के ही दिन आज के मुकबले झील में 15 फीट पानी अधिक था। वर्णनीय है कि भाखड़ा डैम के  1680 फीट जल स्तर को खतरे का निशान समझा जाता है हालांकि डैम में 1686 फीट तक भी पानी स्टोर किया जा सकता है परंतु 1680 फीट तक पानी पहुंचने पर कभी भी मैनेजमेंट फ्लड गेट खोलने का निर्णय ले सकता है।