सफेद दूध का काला कारोबारर् 10 क्विंटल पाऊडर और कैमिकल सहित एक काबू


हरिके पत्तन, 25 सितम्बर (रितू कुन्द्रा) : नकली दूध बना कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हरिके पुलिस ने 10 क्विंटल गुलूकोज पाऊडर, कैमिकल व तैयार किए नकली दूध सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। 
बरामद किए गए गुलूकोज पाऊडर से हज़ारों लीटर नकली दूध तैयार किया जाना था। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना हरिके के थाना प्रभारी प्रभजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि कुझ व्यक्ति हरिके क्षेत्र में नकली दूध तैयार कर आगे बेच कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए एक छोटे हाथी पर भरी हुई 40 बोरियां गुलूकोज पाऊडर, नकली तैयार किया दूध और कैमिकल बरामद किया है और एक व्यक्ति को मौके पर काबू कर लिया है जिस की पहचान रजिंदर कुमार पुत्र सत प्रकाश वासी रतित्या ज़िला मोगा के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया और सहायक कमिशन फूड डा. गुरप्रीत सिंह पन्नू व फूड सेफ्टी अधिकारी डा. जतिंदर विर्कर मौके पर पहुंचे और बरामद किए गए गुलूकोज पाऊडर और दूध के सैंपल भरे। उन्होंने कहा कि इस पाऊडर व तरल पदार्थ से हज़ारों लीटर नकली दूध तैयार किया जाना था। सहायक कमिशनर फूड गुरप्रीत सिंह पन्नू ने कहा कि बरामद किए गए पाऊडर व तरल पदार्थ के सैंपल लिए गए है और जांच लिए लैबोरेटरी भेजे जा रहे है और रिपोर्ट में जो सामने आएगा उस अधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।