पाक सूचना मंत्री ने हिज़बुल मुजाहिद्दीन नेता को बताया स्वतंत्रता सेनानी


अमृतसर, 25 सितम्बर (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तान नैशनल असेम्बली में सम्बोधित करते हुए हिज़बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी नेता बुरहान वानी को स्वतंत्रता सेनानी बताया। उन्होंने अपने सम्बोधन में स्पष्ट तौर पर कहा कि भारतीय कश्मीर में बुरहान वानी सहित भारत के विरुद्ध लड़ रहे सभी कश्मीरी स्वतंत्रता सेनानी हैं और भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने वाले ऐसे सभी ‘स्वतंत्रता सेनानियों’ का पाकिस्तान सरकार दिल से सम्मान करती है। वर्णनीय है कि भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा जुलाई 2016 में मुठभेड़ के दौरान मारे गए उक्त आतंकी नेता की याद में पाक सरकार द्वारा हाल ही में एक डाक टिकट भी जारी की गई? फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान शांति के लिए खड़ा है और भारत की आंतरिक राजनीति हमें प्रभावित नहीं कर सकेगी। उन्होंने यह भी धमकी दी कि यदि भारत अपना रवैया नहीं बदलता तो सारा पाकिस्तान एकजुट है और पाकिस्तान इससे भी अच्छी तरह अवगत है कि उचित प्रतिक्रिया कैसे दी जाएगी।