राहुल ने कैप्टन को दिल्ली बुलाया


चंडीगढ़, 25 सितम्बर (हरकवलजीत सिंह): मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कुछ ज़रूरी विचार विमर्श के लिए दिल्ली बुलाया गया है। मुख्यमंत्री जिनको 26 सितम्बर को प्रात: दिल्ली में राहुल गांधी को मिलने का समय दिया गया था, द्वारा राज्य में बाढ़ जैसे हालातों के कारण अब 29 सितम्बर को इस उद्देश्य के लिए दिल्ली जाने की संभावना है। सूचना अनुसार कांग्रेस प्रधान राहुल गांधी द्वारा श्री मानसरोवर की धार्मिक यात्रा पर जाने से पहले मुख्यमंत्री के पास कुछ मुद्दे उठाए थे और इस बैठक दौरान अब उन मुद्दों पर भी आगे बातचीत हो सकती है। गांधी सूचना के अनुसार पंजाब से सिविल व पुलिस प्रशासन संबंधी अकाली दबदबा होने की मिल रही लगातार शिकायतों से काफी चिंतित हैं, जबकि कुछ मंत्रियों और सीनियर कांग्रेसी नेताओं द्वारा भी राज्य की पुलिस पर भाजपा और अकाली दल का दबदबा जारी रहने की शिकायतें की गईं हैं। इन नेताओं का यह भी दोष है कि राज्य की पुलिस प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के इशारों पर काम कर रही है। सूचना के अनुसार कुछ मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा एक तरह की मेलजोल न रखने की भी शिकायतें हैं, जबकि प्रदेश कांग्रेस के साथ भी सरकार का अधिकतर तालमेल न होना पार्टी हाईकमान के लिए चिंता का विषय है। लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जो अब तक अपनी सरकार को अपनी मज़र्ी अनुसार ही चलाते रहे हैं, कांग्रेस हाई कमान द्वारा बनाए जा रहे इस दबाव की कितनी परवाह करेंगे, यह देखने वाली बात होगी।