सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की कार्यवाही के लाइव प्रसारण को दी मंजूरी

नई दिल्ली, 26 सितंबर - सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की कार्यवाही के लाइव प्रसारण को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने कहा कि 'इसकी शुरुआत सुप्रीम कोर्ट से ही होगी। इसके लिए क़ानून का पालन किया जाएगा। कोर्ट के लाइव प्रसारण होने से न्यायिक तंत्र में भी ज़िम्मेदारी आएगी।' बता दें कि सुनवाई करने वाली पीठ में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हैं।