रणजीत सागर बांध की झील का स्तर 526.72 मीटर तक पहुंचा 

शाहपुर कंडी, 26 सितम्बर - (रणजीत सिंह) - देश के बहुउद्देशीय प्रोजेक्ट रणजीत सागर बांध  की विशाल झील के स्तर में दिन-ब -दिन बढ़ता जा रहा है। आज दोपहर 3 बजे झील के स्तर ने पिछले रिकार्ड तोड़ते हुए 526.72 मीटर तक पहुंच गया। रणजीत सागर बांध के ऊपर बने चंमेरा बांध और बरसाती नालों से 19700 क्यूसिक पानी झील में आ रहा है और रणजीत सागर बांध के 3 यूनिट पूरी क्षमता से चलाकर 450 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जिसके साथ 14490 क्यूसिक पानी माधोपुर हाइडल को छोड़ा जा रहा है, जबकि पाकिस्तान को जाने वाला फालतू पानी रोक दिया गया है। झील का बढ़ा हुआ स्तर पंजाब की ख़ुशहाली के लिए शुभ संकेत है, जोकि बिजली पैदा करने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।