पंजाब में जंगलराज, जहां पीसीएस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं - चीमा

संगरूर, 26 सितम्बर - (धीरज पशौरिया) - पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा ने कहा है कि पंजाब में जंगलराज है, जहां पीसीएस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोगा के एडीसी जगविन्दरजीत सिंह ग्रेवाल, ज़िला पुलिस प्रमुख को अपनी सुरक्षा को लेकर अपील कर रहा है। इस अधिकारी ने पहले ही शिकायत की थी कि तीन विधायक उसे डरा-धमका रहे हैं। मोगा में आज हुए बम धमाके पर  उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन -शान्ति कायम रखने के लिए कानून का शासन स्थापित करने की ज़रूरत है।