...जब लोगों को सड़क पर बिखरे मिले नोट

हम्बड़ां, 26 सितम्बर (अ.स) : ‘भगवान देता है तो छप्पड़ फाड़कर’ यह कहावत तब सच हुई जब गांव मलकपुर बेट में अचानक ही सुबह कुछ लोगों को सड़क के किनारे बड़ी गिनती में नोट बिखरे देखे और हैरान हो गए। गांव के एक व्यक्ति ने अपना नाम गुप्त रखने की सूरत में बताया कि मैं जब सुबह गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने गया तो काफी गिनती में बिखरे नोट देखकर हैरान रह गया। उन्होंने बताया कि पहले तो सोचा कि यह नकली नोट भी हो सकते हैं परंतु एक और व्यक्ति आ गया जिसने असली नोट होने का दावा किया और जल्दी से इकट्ठे करने लग पड़ा। थोड़ी देर बाद गांव के कई लोग उठाने लग पड़े और मोटे तौर पर लगभग 2 लाख रुपए की भारतीय करंसी के नोट लोग ने अपनी जेबों में डालकर चलते बने और बोलने लगे कि जब भगवान देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। वर्णनीय है कि यह घटना गरीब लोगों के घरों के समक्ष ही हुई और सड़क पर गाड़ियां चलने से नोट बिखर गए।