मेरठ लव जेहाद : पुलिस ने सहपाठी पर झूठा केस दर्ज करवाने के लिए बनाया दबाव 

मेरठ, 27 सितंबर - उत्तर प्रदेश के मेरठ में कथित लव जेहाद मामले में पुलिस की मारपीट की शिकार हुई महिला ने मीडिया से बातचीत में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पीड़िता ने कहा कि हम बैठकर पढ़ाई कर रहे थे, बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां आए। उन्होंने हमें एक कमरे में बंद कर दिया और मेरे सहपाठी की पिटाई की। उन्होंने मुझसे आईडी कार्ड की मांग की। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम शादी कैसे करोगी, क्योंकि वह मुस्लिम है। हमने उनसे कहा ऐसा कुछ भी नहीं है, जैसा कि वे सोच रहे हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बदसलूकी के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमें एक दूसरी गाड़ी में बैठा दिया। गाड़ी में महिला पुलिसकर्मी ने मुझे गालियां दीं और मेरे साथ मारपीट की। पुलिस थाने में मुझसे मेरे सहपाठी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने के लिए कहा गया और इसके लिए दबाव बनाया। मैंने और मेरे परिवार ने ऐसा करने से मना कर दिया।