अहमदाबाद, इंदौर हवाई अड्डे का राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली 27 सितम्बर (वार्ता): अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016-17 से सम्मानित किया गया है। पर्यटन दिवस के अवसर पर यहाँ विज्ञान भवन में आज राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार दिये गये। इसमें अहमदाबाद हवाई अड्डे को बड़े शहरों की श्रेणी में और इंदौर हवाई अड्डे को शेष भारत की श्रेणी में पर्यटन को बढ़ावा देने वाला सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है। पर्यटन मंत्री के.जे. एल्फोंस ने पुरस्कार प्रदान किये। अहमदाबाद हवाई अड्डे के निदेशक मनोज गंगल और इंदौर हवाई अड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक केशव शर्मा के साथ ये पुरस्कार ग्रहण किये। इस मौके पर पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा भी मौजूद थीं।