तमिलनाडु में प्राचीन प्रतिमाओं सहित 89 वस्तुएं जब्त

चेन्नई, 27 सितम्बर (वार्ता) : तमिलनाडु में अपराध जांच विभाग की मूर्ति इकाई ने यहां एक व्यवसायी के घर पर छापा मारकर धातु की 12 प्रतिमाओं और 22 बड़े खंभों सहित 89 प्राचीन कलाकृतियां और प्राचीन प्रतिमाएं बरामद कर गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। बरामद प्राचीन कलाकृतियों और प्रतिमाओं की कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक बतायी जाती है। पुलिस महानिरीक्षक पोन मनिकावेल ने व्यवसायी रणवीर शाह के घर हुई छापेमारी के बाद बताया कि व्यवसायी विदेशी संग्रहालयों से चुराई गई प्राचीन प्रतिमाओं को ठिकाने लगाने में सहायक था। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास यह मानने का मजबूत आधार है कि सभी प्राचीन कलाकृतियां हैं जो 100 वर्षों से अधिक पुरानी हैं। इन प्राचीन कलाकृतियों को राज्य के विभिन्न मंदिरों से चोरी की गई थीं।’ इस मामले में जांच के आधार पर श्री मनिकावेल के नेतृत्व में इकाई टीम के अधिकारियों ने यहां सैदापेट इलाके में स्थित शाह के निवास पर छापेमारी की और उक्त बरामदगी की। छापे के दौरान कुल 89 बेशकीमती चीजें जब्त की गयीं। उनमें धातु की 12 मूर्तियां, 22 बड़े खंभे, पत्थर और अन्य चीजों से बनी मूर्तियां शामिल हैं जिन्हें राज्य के विभिन्न हिंदू मंदिरों से चोरी की गई थीं। छापेमारी में शामिल पुलिस अधीक्षक अशोक नटराजन ने बताया कि जब्त प्राचीन मूर्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक होने की संभावना है।