प्रकाश पर्व समारोहों की तैयारियों संबंधी शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव द्वारा अधिकारियों से बैठक

अमृतसर, 27 सितम्बर (अ.स.) : श्री गुरु रामदास जी के 26 अक्तूबर को श्री हरिमंदिर साहिब तथा गुरु नगरी में मनाए जा रहे प्रकाश पर्व समारोहों की तैयारियों संबंधी शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने आज शिरोमणि कमेटी अधिकारियों से बैठक करते गुरुपर्व समय किए जाने वाले प्रबंधों के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गईं। इस मौके उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब के अधिकारियों को गुरुपर्व मौके 24 अक्तूबर रात को करवाए जाने वाले पड़ताल गायन कीर्तन समारोह, 25 अक्तूबर को सजाए जाने वाले नगर कीर्तन तथा रात के समय होने वाले राग दरबार के लिए समय पर प्रबंध पूर्ण करने के लिए कहा। डा. रूप सिंह ने बताया कि चौथी पातशाही का प्रकाश पर्व मनाने के समय देश-विदेश से जो संगतें शिरकत कर रही हैं, के ठहरने के लिए श्री दरबार साहिब की सराओं के साथ-साथ शहर के होटलों में भी प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार नगर कीर्तन के रूट का घेरा भी बढ़ाया गया है, जिसके तहत नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू होकर घी मंडी द्वारा शहर के सभी गेटों से होता हुआ सुल्तानविंड गेट द्वारा श्री दरबार साहिब में सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ 3 अक्तूबर को तथा शहर की सभा-सोसायटियों के पदाधिकारियों के साथ 8 अक्तूबर को बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व को समर्पित 28 सितम्बर से स्कूली बच्चों के मुकाबले शुरू होंगे, जिस दौरान 28 सितम्बर को पेंटिंग मुकाबले, 1 अक्तूबर को लिखित, 3 अक्तूबर को भाषण, 5 अक्तूबर को साखी सुनाने, 6 अक्तूबर को कविता, 8 अक्तूबर को कविशरी, 9 अक्तूबर को शब्द कीर्तन, 10 अक्तूबर को क्विज़ मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार विशेष बच्चों के मुकाबले भी करवाए जाएंगे, जिसके तहत 11 अक्तूबर को शब्द कीर्तन तथा 12 अक्तूबर को कोरियोग्राफी मुकाबले होंगे। इस बैठक में शिरोमणि कमेटी के सचिव मनजीत सिंह बाठ, दिलजीत सिंह बेदी, बलविन्द्र सिंह जौड़ासिंघा, निजी सचिव जगजीत सिंह जग्गी, मैनेजर जसविन्द्र सिंह दीनपुर, अतिरिक्त मैनेजर राजिन्द्र सिंह रूबी, इकबाल सिंह सुक्खी, गुरा सिंह तथा उप मैनेजर गुरप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।