सचखंड एक्सप्रैस का सफर हुआ और सुरक्षित व आरामदायक

नांदेड़, 27 सितम्बर (रविन्दर सिंह मोदी) : सचखंड श्री हज़ूर साहिब, नांदेड़ व अमृतसर के मध्य गत 20 वर्षों से चल रही सबसे सफल सुपर फास्ट एक्सप्रैस गाड़ी सचखंड एक्सप्रैस को अब रेलवे बोर्ड ने नया रूप दे दिया है और इस रेलगाड़ी के सभी पुराने 22 डिब्बों की जगह आधुनिक सुविधाओं वाले नए डिब्बे लगाए गए हैं। नए डिब्बों वाली इस गाड़ी को आज प्रात: 9.30 बजे जयकारों की गूंज में हज़ूर साहिब नांदेड़ रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी डी.पी. सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि सचखंड एक्सप्रैस गत 20 वर्षों से चल रही सफल गाड़ी है, जो एक बार में 2000 किलोमीटर का रास्ता तय करती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी के सभी डिब्बे आधुनिक सुविधाओं वाले लगाए गए हैं, जो यात्रा करने वाले बजुर्गों, महिलाओं व बच्चों के लिए बहुत आरामदायक हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सभी नए डिब्बे लगाने के साथ ही इसमें 134 सीटें भी बढ़ गई हैं। उन्होंने इसके लिए रेलवे बोर्ड व नांदेड़ रेलवे डिवीज़न का विशेष तौर पर धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड द्वारा रेलगाड़ी के ड्राईवर और शेष स्टाफ को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। आज इस रेलगाड़ी में सफर करने वाले श्रद्धालुओं को फूलों के हार पहना शुभकामनाएं दी गईं और उनके लिए विशेष तौर पर लंगर लगाया गया। इस अवसर पर हज़ूर साहिब की संगत विशेष तौर पर सचखंड एक्सप्रैस का नया रूप देखने के लिए पहुंची। इस समय नांदेड़ के मेयर शीला किशोर भवरे, सुपरिंटैंडैंट गुरिन्दर सिंह वधवा, कौंसलर प्रकाश कौर खालसा, अतिरिक्त डी.आर.एम. विश्वनाथ, अधिकारी नेहा रत्नाकर, स्टेशन मास्टर भिसे, अवतार सिंह पहरेदार, जसपाल सिंह लांगरी, उमैकंत जोशी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।