भारत को ‘आयुष्मान’ बनाने के लिए स्वच्छता ज़रूरी : वेंकैया

रांची, 29 सितम्बर (वार्ता) : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्वच्छता को सामूहिक उत्तरदायित्व बताया और कहा कि देश को‘आयुष्मान’बनाने के लिए स्वच्छता को अपनाना जरूरी है।  श्री नायडू ने आज यहां‘स्वच्छता ही सेवा है’के तहत नामकुम में आयोजित जनसंवाद एवं जागरुकता समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि सामुदायिक स्वच्छता सिर्फ सरकारी स्तर पर हो रहे प्रयास से प्राप्त नहीं किया जा सकता बल्कि इसके लिए सभी को संकल्प लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश का नागरिक होने के नाते सभी को स्वच्छता के लिए उनके हिस्से की जिम्मेवारी निभाने की आवश्यकता है, तभी स्वच्छता को सही मायने में धरातल पर उतारा जा सकेगा। उप राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को आयुष्मान बनाने के लिए स्वच्छता अपनाना बेहद जरूरी है, क्योंकि ज्यादत्तर बीमारियां गंदगी से होती है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष एक लाख से ज्यादा बच्चे गंदगी की वजह से बीमार होते हैं। यही नहीं अस्वच्छता राष्ट्र के सम्मान को भी प्रभावित करता है। इसलिए, स्वच्छता के प्रति गंभीरता नितांत जरूरी है।