आलू-टमाटर तेज़ : प्याज नरम

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (एजेसी): आपूर्ति कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से आजादपुर मंडी में आलू के भाव 50 रुपए प्रति 50 किलो बढ़ गये। जबकि मांग घटने से प्याज में नरमी का रुख रहा।  उत्पादक क्षेत्रों से आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से आलू के भाव 50 रुपए बढ़कर पंजाब के भाव 500/550 रुपए तथा यूपी के भाव 700/950 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। मंडी में आलू की आवक 80 गाड़ी के लगभग की रही। सीमित बिकवाली के कारण टमाटर के भाव 30 रुपए बढ़कर 280/400 रुपए प्रति कैरेट हो गया। जबकि आवक बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से प्याज के भाव 20/25 रुपए मुलायम होकर  राजस्थान के भाव 300/425 रु पए, मध्य प्रदेश के भाव 350/450 रुपए तथा नासिक के भाव 500/580 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। मंडी में प्याज की आवक 81 गाड़ी के लगभग की रही। सप्लाई कमजोर होने से अदरक के तीन रुपए बढ़कर 68/72 रुपए तथा सिलीगुड़ी के भाव 65/70 रुपए प्रति किलो हो गये। देसी फलों में मांग कमजोर होने से मौसमी के भाव तीन रुपए घटकर 15/22 रुपए प्रति किलो रह गये। जबकि बिकवाली कमजोर होने से सेब के भाव पांच रुपए सुधरकर 30/70 रुपए प्रति किलो हो गये। आयातित फलों में मांग कमजोर होने से थाईलैंड लीची के भाव 30 रुपए गिरकर 260/300 रुपए प्रति किलो रह गये।