'वॉइस ऑफ कराची' के चेयरमैन ने खोली पाक की पोल, कहा - सेना की कठपुतली है इमरान सरकार

न्यूयॉर्क, 29 सितंबर - वॉइस ऑफ कराची के चेयरमैन नदीम नुसरत ने पाकिस्तान के खोखले लोकतंत्र को पोल खोल दी है। पाकिस्तान पीएम इमरान खान को सेना की कठपुतली बताया और कहा कि इमरान खान केवल नीतियां बना सकते हैं लेकिन उन्हें लागू करने और निर्णय लेने का हक पाक की सेना के हाथों में है। नदीम नुसरत ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे पहले विश्वास बढ़ाने वाले कार्य किए जाने चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध किसी और चीज की तुलना अधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन पाकिस्तान की सेना और खुफिया विभाग हमेशा ऐसा करते हैं। जब पीएम मोदी और तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच चर्चा होनी थी तो पठानकोट घटना हो गई। इसी तरह शरीफ और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच मुलाकात से पहले काबुल में धमाका किया गया। पाकिस्तान का खुफिया विभाग कभी दो देशों के बीच रिश्तों को सुधरने नहीं देगा।