कैलगरी के रिहायशी क्षेत्रों में भांग के ठेके खोले जाने का विरोध

कैलगरी, 29 सितम्बर (जसजीत सिंह धामी) : उत्तर पूर्व कैलगरी निवासियों द्वारा रिहायशी क्षेत्रों में भांग के ठेके खोले का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है। टैराडेल व सैंडलरिज निवासियों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर भांग के स्टोर नहीं खोलने देंगे। अलग-अलग भाईचारे के लोगों द्वारा भांग के ठेकों के विरुद्ध दो अलग-अलग अपीलों की समर्थन किया जा रहा है। सैंडलरिज व टैराडेल के वासियों मनजीत जसबाल व हरपिन्द्र सिद्धू व अन्यों ने कहा है कि इस तरह के ठेके व्यापारिक स्थानों पर ही खोले जाने चाहिए। रिहायशी क्षेत्रों में इस तरह के ठेके खोले जाने के साथ हमारे परिवार व बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या पर हम सभी इकट्ठे हैं और यह मसला सिखों व हिन्दुओं का नहीं, बल्कि सभी का साझा मसला है। हरदियाल हैप्पी मान ने बताया कि सैंडलरिज व टैराडेल क्षेत्र में खुल रहे भांग के स्टोरों के विरुद्ध हज़ारों लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। हम पूरी तैयारी के साथ केस लड़ेंगे। इस समय क्षेत्र के कई प्रमुख शख्सीयतों भी उपस्थित थीं।