अब गूगल मैप पर पता चलेगा सार्वजनिक शौचालयों का

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (वार्ता) : केंद्र सरकार ने स्वच्छता के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए इंटरनेट की दिग्गज कंपनी गूगल के साथ एक करार किया गया है जिसके अतर्गत गूगल मैप सार्वजनिक शौचालयों का पता बतायेगा और उनकी साफ सफाई का आकलन करने में मदद करेगा।   स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस करार का मकसद आम लोगों को सार्वजनिक शौचालयों के इस्तेमाल के लिये प्रेरित करना तथा साफ सफाई में उनकी भागीदारी बढ़ाना है। सार्वजनिक शौचालयों का मूल्यांकन और समीक्षा करने के लिए शौचालय समीक्षा अभियान के तहत गूगल के साथ साझेदारी की है। यह अभियान लोगों को अपने-अपने शहरों में ‘गूगल मैप्स, सर्च और द असिस्टेंट’ पर सार्वजनिक शौचालयों का पता लगाने के लिए दी जाने वाली सुविधा का एक हिस्सा है। इन पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं। देशभर के 500 से अधिक शहरों में गूगल मैप्स पर ‘एसबीएम टॉयलेट’ नाम से 30,000 से अधिक शौचालय देखे जा सकते हैं।