सोना 75 रुपये टूटा, चांदी 150 रुपये कमज़ोर  

नई दिल्ली, 1 अक्तूबर (भाषा): कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 75 रुपये टूटकर 31,475 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 150 रुपये के नुकसान से 38,950 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख की वजह से यहां भी सोने-चांदी में गिरावट आई। दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत 75 रुपये के नुकसान से 31,475 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह सोना 99.5 प्रतिशत शुद्धता 15 रुपये के नुकसान से 31,325 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.57 प्रतिशत के नुकसान से 1,189.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी 0.63 प्रतिशत के नुकसान से 14.62 डॉलर प्रति औंस रह गई। गिन्नी के भाव 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे। चांदी हाजिर भी 150 रुपये के नुकसान से 38,950 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 130 रुपये के नुकसान से 38,520 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। चांदी सिक्का लिवाल 1,000 रुपये के नुकसान से 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गया।