कनाडा के राजदूत श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक

अमृतसर, 1 अक्तूबर (राजेश कुमार) : भारत मे क नाडा के राजदूत नादिर पटेल आज श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। इस मौके नादिर पटेल के साथ उनका परिवार साथ मे था। इस दौरान उन्होंने इलाही गुरबाणी का श्रवण किया। इस मौके पटेल ने लंगर हाल में जाकर परिवार के साथ सेवा की और पंगत में बैठ कर लंगर भी ग्रहण किया। पटेल ने कहा कि यहां आकर उन्हें सकून मिला है। श्री हरिमंदिर साहिब में देश विदेशो में बैठे श्रद्धालु आना चाहते हैं। उन्हें आज यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कनाडा में रहते सिखों द्वारा वहां की सरकार को किये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए पटेल ने कहा कि कनाडा और भारत में आपस मे अच्छे संबंध हैं और ये अच्छी बात है। उन्हाेंने कहा कि  कनाडा में सिखों ने अपनी मेहनत की वजह से अच्छा मुकाम हासिल किया है और सरकार भी सिख भाईचारे को पूरा सहयोग कर रही है। अंत में सूचना केन्द्र में शिरोमणि कमेटी की ओर से उनको सम्मानित भी किया गया।