दसवीं स्तर की पंजाबी अतिरिक्त विषय की परीक्षा 29 और 30 को

एस. ए. एस. नगर, 1 अक्तूबर (ललिता जामवाल) : पंजाब स्कूल शिक्षा वोर्ड द्वारा दसवीं स्तर की पंजाबी अतिरिक्त विषय की सत्र 2018-19 तीसरी तिमाही की परीक्षा लेने के लिए 29 और 30 अक्तूबर निश्चित की गई है। पंजाबी-ए की परीक्षा 29 अक्तूबर और पंजाबी-बी की परीक्षा 30 अक्तूबर को होगी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव ने इस सबंधी जानकारी देते बताया कि परीक्षा सबंधित फार्म बोर्ड की वैबसाईट पर 1 अक्तूबर से उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आनलाइन परीक्षा फार्म हर पक्ष से पूरे करने उपरांत 18 अक्तूबर तक फार्म सैक्शन, परीक्षा-दसवीं, मुख्य कार्यालय, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, एसएएस नगर में प्राप्त किए जाएगें। उन्होंने हिदायत दी कि परीक्षा फार्म जमा करवाने समय परीक्षार्थी अपने मैट्रिक पास के असली सर्टीफिकेट, फोटो पहचान पत्र और उनकी सत्यापिक फोटो कापियों क ो साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के रोल नंबर बोर्ड की वैबसाईट पर 24 अक्तूबर से उपलब्ध होंगे।