इंडोनेशिया में भूकंप ने ली 34 छात्रों की जान, 52 लापता  

जकार्ता, 02 अक्तूबर - इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में भूकंप और उसके बाद आई सुनामी के कारण भारी तबाही मचने के चार दिन बाद आज सुबह दक्षिण में फ्लोर्स द्वीप के पास दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। सूत्रों के अनुसार भूकंप के कारण बाइबल पढ़ने वाले 34 छात्रों की चर्च में मौत हो गई, जबकि 52 लोग लापता बताये जा रहे हैं।  इंडोनेशिया की रेड क्रॉस की प्रवक्ता औलिया अरियानी ने आज बताया कि बचाव दल को कुल 34 शव मिले हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप का केेंद्र फ्लोर्स में एंडे के दक्षिण पश्चिम में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 थी। पहले झटके के बाद लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और 15 मिनट बार दूसरा भूकंप आ गया। इसकी तीव्रता पहले झटके से भी ज्यादा थी। दूसरी बार भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई।