स्वच्छता के विचार में सीमित उद्देश्य नहीं - पीएम मोदी

नई दिल्ली, 02 अक्तूबर - महात्मा गांधी इंटरनेशनल सैनिटेशन कन्वेंशन में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम बन चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता मिशन का उद्देश्य सीमित नहीं था। उस अभियान के जरिए वो तन की सफाई की बात नहीं करते थे बल्कि मन की सफाई और सुंदर विचारों पर भी बल देते थे। उन्होंने कहा कि भारत में स्वच्छता के प्रति जो जागरुकता दिखाई दे रही हैं वो सिर्फ सरकारी नीतियों की वजह से नहीं है बल्कि देश के हर जन ने अपने मन और मष्तिष्क में उतारा और जिसका नतीजा हम सबके सामने है। दुनिया के बहुत से ऐसे देश हैं जो अब स्वच्छता मिशन अभियान से जुड़ रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि अबतक इसके बारे में बात बहुत कम होती थी। वो भारत के प्रत्येक व्यक्ति की तरफ से वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हैं।