शिअद का मिट्टी का किला जल्द ही गिरने वाला : सिद्धू

संगरूर, 2 अक्तूबर (सत्यम्): पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक प्रैस कांफ्रैस दौरान शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर तीखे शब्दिक वार किए। सिद्धू ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल द्वारा कुछ ऐसी बातें कर पंजाब की अमन शान्ति को भंग करने की कोशिश की जा रही है जबकि शिरोमणि अकाली दल का मिट्टी का किला जल्दी ही गिरने वाला है। सिद्धू, यहां महात्मा गांधी जी के 150वें जन्म दिवस मौके आयोजित ज़िला स्तरीय सरबत विकास कैंप का जायज़ा लेने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल टकसाली अकाली नेताओं के बागी होने के साथ जल्दी ही खाली दल बन जाएगा। सिद्धू ने कहा कि केन्द्र सरकार द्धारा चंडीगढ़ के मामले पर पंजाब के साथ भेदभाव करने के लिए जो साजिशें रची जा रही हैं जिस को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने 1966 में बने पंजाब पुर्नगठन एक्ट का हवाला देते हुए कहा कि केन्द्र का नया नोटीफिकेशन चंडीगढ़ पर पंजाब के अधिकारों को खत्म करता है जिस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिद्धू ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर मामले के बारे केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह को भी पत्र लिख कर नोटिफिकेशन को फिर से देखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है और किसी भी हद तक आंदोलन छेड़ कर केंद्र को नोटिफिकेशन रद्द करने के लिए मजबूर किया जाएगा। केंद्र की लोक विरोधी नीतियों का खुलासा करते कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डीज़ल और पेट्रोल की बढ़ती दरों ने जनता को हालों बेहाल कर दिया है। पंजाब सरकार द्धारा लोगों की सेवा के लिए किए जा रहे बड़े प्रयत्नों का जिक्र करते सिद्धू ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई में पंजाब विकास के रास्ते पर है। उन्होंने कहा कि पंजाब सौ प्रतिशत खुले में शौच मुक्त होने वाला देश का चौथा राज्य बन गया है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि किसानों को फसलों की नाड़ न जलाने के बारे जागरूक करने के साथ-साथ सरकार द्धारा उचित हल करने के लिए खेती मशीनरी सब्सिडी पर मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ संगरूर जिले के लिए हुडको से 97 करोड़ रुपए का लोन मंजूर हुआ है जिस के साथ सीवरेज के बाकी कार्यों को भी मुकम्मल किया जाएगा। इस मौके डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी, एस. एस. पी डा. संदीप गर्ग, श्रीमती दामन थिंद बाजवा सहित अन्य नेता और अधिकारी भी उपस्थित थे।