जल्द ही लोगों को मिलेगी सस्ती बिजली : कांगड़

बरनाला, 2 अक्तूबर (नरेन्द्र अरोड़ा, राजेन्द्र बांसल) :  आज बरनाला में पहुँचे पंजाब के बिजली ऊर्जा मंत्री स. गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए संकेत दिया कि जिस ढंग के साथ पंजाब बिजली बेचने वाला देश का पहला राज्य बना है, उसी तरह पंजाब के लोगों को सस्ती बिजली का भी जल्द ही लाभ मिलेगा। उन्होनें कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बिजली बेच कर रेवन्यू इकट्ठा किया जा रहा है और इसी रेवन्यू का फायदा पंजाब के लोगों को दिया जायेगा। बिजली बिलों पर गाय सैस लगाए जाने के बावजूद बड़ी तादाद में गऊओं और बैलों के सड़कों पर घूमने बारे पूछे जाने पर कांगड़ ने कहा कि यह बहुत गंभीर समस्या है, जो मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के भी ध्यान में है। इस समस्या का पंजाब सरकार की तरफ से जल्द ही हल किया जायेगा। शिरोमणी अकाली दल के सीनियर नेता सर् सुखदेव सिंह ढींडसा के इस्तीफे बारे स. कांगड़ ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के साथ समूचे सिखों के हृदय पर आघात पहुंचा था। इस को लेकर सर् ढींडसा में इंसानियत जागी है। साथ ही स. कांगड़ ने कहा कि बेअदबी के दोषियों को सज़ा लाजिमी मिलेगी। इस मौके गुरजीत सिंह बराड़ पी.ए. स. केवल सिंह ढिल्लों, ज़िला परिषद् सदस्य कैप्टन भुपिन्दर सिंह झलूर, कुलदीप सिंह धालीवाल, यूथ विंग के ज़िला प्रधान सुरेश डिम्पल उपली आदि भी उपस्थित थे।