अफगानिस्तान में सेना के अभियान में 68 विद्रोहियों की मौत

काबुल, 03 अक्टूबर - अफगानिस्तान की राष्ट्रीय रक्षा सेना (अफगान नेशनल डिफेंस) और सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पिछले 24 घंटों के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में 18 तलाशी अभियान और 102 विशेष बल अभियान चलाकर 68 विद्रोहीयों को मौत के घाट उतार दिया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया कि इस मुहिम में 21 विद्रोही घायल हुए हैं और दो अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार राज्य में मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए थे। बता दें कि अफगानिस्तान में 20 अक्तूबर को सांसदीय मतदान होनीं हैं, जिसके लिए चुनाव  प्रचार प्रोग्राम ज़ोरों से चल रहे हैं।