बंगलादेश में 13 प्रतिशत लोग ही करते हैं इंटरनेट का प्रयोग

ढाका, 3 अक्तूबर (वार्ता) : एशिया में दूरसंचार पर आधारित एक क्षेत्रीय थिंक-टैंक की रिपोर्ट के मुताबिक बंगलादेश इस क्षेत्र के सबसे कम इंटरनेट उपयोग करने वाले देशों में से एक है जहां देश की आबादी के केवल 13 प्रतिशत लोग ही इंटरनेट का उपयोग करते हैं। एलआईआरएनई एशिया नामक कोलंबो आधारित एक थिंक टैंक ने 18 देशों का सर्वेक्षण करने के बाद यह खुलासा किया है जिसमें यह सामने आया है कि बंगलादेश में मोबाइल फोन के उपयोग और इंटरनेट तक पहुंच में भारी लिंग असमानता है। थिंक टैंक ने गत वर्ष नवम्बर में बंगलादेश के करीब दो हजार लोगों का साक्षात्कार करने के बाद पाया कि देश में 18 प्रतिशत पुरुष जबकि केवल सात प्रतिशत महिलाएं इंटरनेट का उपयोग करती हैं। थिंक टैंक की रिपोर्ट के मुताबिक शहरी और ग्रामीण इलाकों में मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले लोगों में भी काफी अंतर है। बंगलादेश में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले 27 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे अपने मोबाइल फोन पर वित्तीय सेवाओं का उपयोग करते हैं। बंगलादेश में इंटरनेट का उपयोग करने वाले एक चौथाई से भी कम लोगों को इंटरनेट के जरिए वस्तुएं खरीदने और बेचने वाले प्लेटफार्मों की जानकारी है।