‘आप’ द्वारा 22 सदस्यीय स्टेट कोर कमेटी गठित

चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (अजायब सिंह औजला): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने फैसला लेते हुए 22 सदस्यीय स्टेट कोर कमेटी की घोषणा की है, जो पार्टी व पंजाब से संबंधित सभी फैसले खुद लेने में सक्षम होगी। बुढलाडा से विधायक प्रिंसीपल बुद्ध राम इस कमेटी के चेयरमैन होंगे। चंडीगढ़ प्रैस क्लब में आज यह घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद भगवंत मान व विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने संयुक्त रूप में किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा. बलबीर सिंह, बीबी सरबजीत कौर माणूके, विधायक कुलतार सिंह, प्रो. बलजिंदर कौर, प्रदेश महासचिव जमील-उर-रहमान, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खी व स्टेट मीडिया प्रभारी मनजीत सिंह सिद्धू उपस्थित थे। 22 सदस्यीय ‘आप’ पंजाब स्टेट कोर कमेटी में सांसद भगवंत मान व प्रो. साधू सिंह, विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, उप नेता सर्बजीत कौर माणूके, विधायक एच.एस. फूलका, अमन अरोड़ा, प्रिंसीपल बुद्ध राम (चेयरमैन), कुलतार सिंह संधवां, प्रो. बलजिंदर कौर, गुरमीत सिंह मीत हेयर, मनजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी, अमरजीत सिंह संदोआ व रुपिंदर कौर रूबी को शामिल किया गया है। संगठनात्मक ढांचे में से उपाध्यक्ष डा. बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खी, ज़ोन अध्यक्ष कुलदीप सिंह धालीवाल, डा. रवजोत सिंह, दलबीर सिंह ढिल्लों व गुरदित्त सिंह सेखों व प्रदेश महासचिव जमील-उर-रहमान व मनजीत सिंह सिद्धू के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर भगवंत मान व हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि यह कमेटी ब्लाक स्तर की नियुक्तियों से लेकर लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने व टिकट देने के फैसले आपसी सहमति या बहुसम्मति से खुद लेगी। इस अवसर पर हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह कोर कमेटी पंजाब में पार्टी को और मज़बूत करेगी और आंतरिक विचारों व मतभेदों को दूर करने के लिए प्रयत्नशील रहेगी।