कठुआ रेप और कत्ल कांड : अदालत में तीन और गवाह हुए पेश

पठानकोट, 3 अक्तूबर (चौहान, शर्मा) : कठुआ रेप और हत्या कांड केस में आज तीन महत्वपूर्ण गवाह अदालत में पेश हुए। इसके साथ ही अदालत में इस केस से संबंधित 82 गवाहों की गवाही और ज़िरह पूरी हो गई। आज अदालत में पेश हुए गवाहों में फॉरेंसिक लैब चंडीगढ़ के डॉक्टर थे, जिनमें डॉ. अमनदीप, डॉ. अक्ल द्विवेदी और डॉ. डीपी गंगवार के नाम थे। जिन्होंने अदालत में यह गवाही दी है कि कथित आरोपी विशाल जिसने कहा था कि वह घटना वाले दिन अपने कॉलेज में पेपर दे रहा था वह बिल्कुल झूठ है। इन तीनों गवाहों ने कहा कि विशाल पेपर नहीं दे रहा था बल्कि वह घटना वाली जगह पर मौजूद था। जिस संबंधी उन्होंने कई सबूत अदालत में पेश किए, जिनमें विशाल की लिखाई, मोबाईल लोकेशन, उसकी तरफ़ से की गयी फ़ोन कॉल की डिटेल व अन्य कई सबूत हैं। इस संबंधी सरकारी पक्ष के वकील एडवोकेट फारुखी ने बताया कि विशाल घटना वाली जगह पर मौजूद था। उसने इस केस को प्रभावित करने के लिए झूठी कहानी बना के पेश की थी पर हमनें साबित कर दिया है कि विशाल घटना वाली जगह पर मौजूद था और उसका इस घटना में पूरा हाथ है। कल भी रोजाना की तरह इस केस की सुनवाई अदालत में होगी जिसमें कई और गवाह पेश होंगे।