मोगा में पार्सल बम भेजने वाला मुख्यारोपी ओडिशा से गिरफ्तार 

मोगा, 04 अक्तूबर - (गुरतेज सिंह बब्बी) - बीती 26 सितम्बर को मोगा शहर के चेंबर रोड स्थित उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया था, जब एक कोरियर की दुकान में भेजे जाने वाले पार्सल में अचानक बम धमाका हो गया था। इस मामले में कोरियर दुकान का मालिक विकास सूद गंभीर घायल हो गया था। यह कोरियर पार्सल भेजने वाला कोई अज्ञात व्यक्ति था और उसने अपना पता भी गलत लिखवाया हुआ था, परन्तु जिस स्थान पर यह पार्सल पहुंचना था, वह संगरूर के निवासी भूपेश राजेआणा का पता था। इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस जांच कर रही थी, वहां तीन बड़ी खुफियां एजेंसियां भी इस मामले में लगीं हुई थीं। इस मामले को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, तो पार्सल करने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। संगरूर निवासी भूपेश राजेआणा से की गई पूछताछ के बाद मोगा पुलिस की टीम ओडिशा जा पहुंची, जहां उन्होंने भूपेश राजेआणा का करीबी रिश्तेदार काबू कर लिया। गौरतलब है कि भूपेश राजेआणा की सास का देहरादून में साल 2016 में कत्ल हो गया था और भूपेश राजेआणा जहां अपनी सास के कत्ल की पैरवी कर रहा था और जायदाद की देखभाल भी करता था। जायदाद को हड़पने के लिए ही आरोपी ने बम तैयार करवाकर भूपेश राजेआणा को मारने की योजना बनाई थी। इस मामले में मोगा पुलिस बड़ा खुलासा करेगी।