नवजोत सिंह सिद्धू ने किया सर्विस टैक्स की चोरी का बड़ा खुलासा

चंडीगढ़, 04 अक्तूबर - (अजायब सिंह औजला) - पंजाब सरकार में स्थानीय निकाय, सैर सपाटा और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सर्विस टैक्स की चोरी का बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने आज चंडीगढ़ में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने पंजाब में केबल माफिया को इक्कीस सौ करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। उनहोंने यह भी बताया कि पंजाब में जांच के बाद एक निजी केबल ऑपरेटर  के मालिक को तीन सौ तीन करोड़ और उन्नीस करोड़ का नोटिस जारी किया गया है और इसके सीए को हटाने के भी आदेश दिए हैं। इसके इलावा सर्विस टैक्स विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लोकल ऑपरेटरों को तीन सौ छत्तीस करोड़ के नोटिस भेजे हैं। नवजोत सिंह ने कहा कि इन नोटिसों से टैक्स सर्विस विभाग को जो रकम मिलेगी उसमें से 62 प्रतिशत पंजाब सरकार को मिलेगी।