सारागढ़ी पार्किंग वाले पुल की हालत खस्ता

अमृतसर, 4 अक्तूबर : स्थानीय सारागढ़ी पार्किंग जोकि श्री हरिमंदिर साहिब के सबसे नजदीक एकमात्र पार्किंग स्टैंड है, को जाने के लिए राम-तलाई मंदिर जी.टी. रोड के पास से लोगों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा पुल निर्माण करवाया गया था, जोकि सीधा पार्किंग के अंदर जाता है। इस पुल की हालत कुछ अच्छी दिखाई नहीं दे रही, दिन प्रतिदिन यह पुल खस्ता होता जा रहा है। देखने को मिला कि सरकार व प्रशासन द्वारा पुल पर लोगों की सुविधा के लिए कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किया गया है। पुल पर दिशा-दिखाने वाले साइन बोर्ड टूटे हैं, सड़क को 2 भागों में बांटने वाले डिवाइडर की जगह भी बड़े-बड़े पत्थर रखे गए हैं, सड़कों की बिटुमिन लेयर उखड़ी हुई है और कई स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी हुई हैं, जोकि पुल पर आने वाले वाहनों को बड़े हादसे का निमत्रंण दे रही हैं।जी.टी. रोड राम तलाई मंदिर की साईड से जहां से पुल शुरू होता है वहीं पर श्री हरिमंदिर साहिब को जाने के लिए साइन बोर्ड लगवाए गए थे, जोकि पर्यटकों को दिशा दिखाते थे, लेकिन पूर्व कई समय से ये सारे टूट गए हैं जिस कारण दूसरे शहरों से आए लोगों को दिशा के लिए आस-पास लोगों से पूछ-पूछ कर जाना पड़ता है। इसी प्रकार सड़क को 2 भागों में बांटने के लिए डिवाइडर की जगह बड़े-बड़े पत्थर रखे हैं। डिवाइडरों का भी कोई पुख्ता निर्माण नहीं करवाया गया है और पुल पर बनी सड़क के हालात भी बेहद खस्ता हैं, सड़क की ऊपर वाली तय बिटुमन भी उखड़ी हुई है जिस कारण ज़मीन से बजरी निकल आई है और वाहन इन खस्ता हाल सड़क पर हादसा ग्रस्त हो रहे हैं और रात के समय चलने वाली स्ट्रीट लाईटें भी दुरुस्त नहीं हैं, कई स्ट्रीट लाईटें भी खराब पड़ी हुई हैं। इन कारणों से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सारी खामियों के बावजूद भी प्रशासन व सरकार बेफिक्र है कि अमृतसर में पहुंच रहे पर्यटकों पर शहर की छवि का प्रभाव बुरा पड़ेगा।खुद जाएंगे पुल का दौरा करने और समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा : डी.सी.इस सम्बन्धी जिला आयुक्त स. कमलदीप सिंह संघा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर समस्या है, वक एक बार नगर निगम कमिशनर को भी सूचित करेंगे और खुद भी उक्त स्थान का दौरा कर जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, ताकि शहर में पहुंच रहे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।