ओबराय द्वारा अक्तूबर को हिन्दू विरासत महीने के रूप में मान्यता देने के लिए बिल पेश

कैलगरी, 5 अक्तूबर (जसजीत सिंह धामी) : सांसद दीपक ओबराय ने अक्तूबर महीने को हिन्दू विरासत महीने के रूप में मान्यता देने के लिए संसद में एक बिल पेश किया है। बिल को बिना किसी विरोध के मंजूर कर लिए जाने की संभावना है। इसके पास हो जाने पर अक्तूबर को हर वर्ष हिन्दुओं के विरासती महीने के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके ओबराय ने कहा कि कैनेडियन हिन्दुओं ने देश की अर्थव्यवस्था तथा समाज के विकास में अहम भूमिका निभाई है। मुझे यह गर्व है कि मैं उनके इस योगदान को मान्यता दिलाने के लिए संसद में बिल लेकर आया हूं। कनाडा विश्व के सबसे बढ़िया देशों में शामिल है। इस प्राप्ति में हिन्दू भाईचारे का बड़ा योगदान है।