आस्ट्रेलिया में डे लाइट सेविंग के तहत समय में एक घंटे की तबदीली कल से

एडीलेड, 5 अक्तूबर (गुरमीत सिंह वालिया) : डे लाइट सेविंग के नियम तहत 7 अक्तूबर रविवार रात के दो बजे आस्ट्रेलियाई घड़ियों का समय एक घंटा आगे हो जाएगा। यह बदलाव बिजली की बचत तथा गर्मियों-सर्दियों के मौसम अनुसार सूरज की रोशनी का लाभ लेने के लिए किया जाता है। इस बदलाव से क्वीनसलैंड, पश्चिमी आस्ट्रेलिया तथा नार्दन टैरीटरी में समय में कोई बदलाव नहीं होगा। यह तबदीली विक्टोरिया तस्मानिया, दक्षिणी आस्ट्रेलिया, न्यू साऊथ वेल्ज में होगी। मैलबर्न, सिडनी में इस तबदीली से भारत के समय से साढ़े पांच घंटे का अंतर होगा। आस्ट्रेलिया में गर्म मौसम का आगमन होगा तथा 7 अप्रैल 2019 शीत ऋतु की शुरुआत समय फिर घड़ियों पर समय एक घंटा पीछे हो जाएगा।