सीबीएसई की पद्धति पर तैयार होगा स्कूली पाठ्यक्रम : सोनी

एस. ए. एस. नगर, 5 अक्तूबर (ललिता जामवाल) : पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ. पी. सोनी ने कहा है कि सीबीएसई के तर्ज पर स्कूली पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जिससे हम अपने बच्चों पर बोझ घटाकर उनको समय के अनुसार शिक्षा दे सकें। उन्होंने शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिया कि राज्यभर के स्कूलों को चार ज़ोनों में बांटकर जांच प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके लिए बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आधारित टीमें बनाई जाएं। मोहाली में बोर्ड के कार्यालय में शिक्षा विभाग और स्कूल बोर्ड के अधिकारियों की बैठक के दौरान सोनी ने कहा कि स्कूलों की जांच सप्ताह में एक बार ज़रूर हो और इसकी शुरूआत सरहदी क्षेत्र से की जाए। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों से परीक्षाओं की तैयारी संबंधी पूछा और कहा कि परीक्षा केंद्र इस तरह बनाए जाएं कि विद्यार्थियों को तीन से पांच किलोमीटर से अधिक दूर न जाना पड़े। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पाठ्य पुस्तकें छापने के खर्चे पंजाब सरकार से दिलाने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही रकम जारी हो जाएगी। उन्होंने स्कूलों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि टैंडर लगाकर यह कार्य किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय एजेंसी से करवाया जाए और एक जिले का कार्य एक ही एजेंसी को दिया जाये। बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव श्री कृष्ण कुमार, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया, डीपीआई (सैकेंडरी) सुखजीतपाल सिंह, डीपीआई (एलिमेंट्री) इंद्रजीत सिंह, शिक्षा मंत्री के ओएसडी डीएस सरोआ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।