पाक सरकार ने करतारपुर रास्ते संबंधी सकारात्मक रूख दिखाया : सरना

जालन्धर, 5 अक्तूबर (मेजर सिंह): दिल्ली अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना व दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरविंदर सिंह सरना ने बताया कि 25 सितम्बर को उन्होंने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों बारे मंत्री नूर-उल-हक कादरी के साथ इस्लामाबाद में बैठक की थी और मंत्री ने बताया था कि पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर के दर्शनों के लिए रास्ता देने का फैसला कर दिया है और इस बारे निरंतर कार्रवाई जारी है। पाकिस्तान के अधिकारी 21 सितम्बर को रास्ते बारे सर्वे करके आए हैं। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान व भारत सरकार दोनों के सम्पर्क में हैं, यदि फिर भी ज़रूरत हुई तो वह पुन: सरकार के साथ मुलाकात के लिए पाकिस्तान जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार को इस रास्ते के लिए प्रेरित करने के लिए वह दिल्ली व जालन्धर के समाचारपत्रों के मालिकों व सम्पादकों से मिलकर पूरे हालात से अवगत करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था और उन्होंने हमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मिलकर बात करने के लिए कहा है। हम जल्द ही भाजपा अध्यक्ष के साथ मुलाकात करेंगे। जालन्धर के अधिकतर पंथक संगठनों के नेताओं ने सरना बंधुओं को 10 हज़ार से अधिक हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन भी सौंपा है और करतारपुर रास्ते के लिए हरसम्भव सहायता का आश्वासन दिया है।