हज़ूर साहिब-जम्मू तवी के लिए नई रेलगाड़ी शुरू

हज़ूर साहिब, नांदेड़, 5 अक्तूबर (रविन्द्र सिंह मोदी): श्री हज़ूर साहिब से जम्मू तवी के लिए नई साप्ताहिक हमसफर रेलगाड़ी को शुक्रवार को केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री और विधायक डी.पी. सावंत, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल, तख्त सचखंड बोर्ड के प्रधान विधायक तारा सिंह, विधायक मनजिन्द्र सिंह सिरसा, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मंजीत सिंह जी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमती हरसिमरत कौर ने संबोधित करते हुए कहा, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की पवित्र नगरी श्री हज़ूर साहिब से जम्मू तवी तक साप्ताहिक रेल सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को एक नया विकल्प प्राप्त हुआ है। साथ ही पर्यटन की दृष्टि से सैलानियों के लिए यह रेलगाड़ी बहुत सुविधाजनक साबित होगी। उन्होंने आगे कहा, इस रेल सेवा से दरबार साहिब अमृतसर, वैष्णव देवी यात्रा और कश्मीर के लिए आने-जाने वालों को हमसफर गाड़ी से अच्छी सुविधा प्राप्त होगी। उसी तरह से पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और दिल्ली की साध संगत के लिए तख्त सचखंड श्री हज़ूर साहिब के दर्शनों के लिए एक नई रेल उपलब्ध हुई है। इस बात के लिए केन्द्र सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रेलवे मंत्री श्री पीयूष गोयल, रेलवे सैंट्रल बोर्ड, नांदेड़ रेल डिवीजन, तख्त सचखंड बोर्ड का मैं शिरोमणि अकाली दल की ओर से धन्यवाद व्यक्त करती हूं, साथ ही आशा करती हूं कि यह रेलगाड़ी जल्दी ही नियमित हो जाए। जिस समय हरसिमरत कौर हरी झंडी दिखाने कार्यक्रम स्थल पहुंची तब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बात पर आपत्ति उठाकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया कि मुंबई के लिए गाड़ी शुरू नहीं कर रेलवे विभाग द्वारा उत्तर भारतीयों के लिए नई रेल सेवा शुरू की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ देर तक नारेबाजी की, वहीं दूसरी ओर हज़ूर साहिब पहुंचने पर हरसिमरत कौर बादल को बरगाड़ी मामले में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।