'आप' पार्टी द्वारा कैप्टन के सरकारी आवास के समक्ष भूख हड़ताल

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर - आम आदमी पार्टी पंजाब के सांसदों और विधायकों द्वारा आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सरकारी आवास के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की गई है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से बरगाड़ी समेत राज्यभर में हुई बेअदबियों और बहिबल कलां गोलीकांड के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यह भूख हड़ताल शुरू की गई है। यह बात भी वर्णनयोग्य है कि पहले यह कार्यक्रम 7 अक्तूबर को तय हुआ था। वहीं धारा 144 और उच्च सुरक्षा जोन का हवाला देकर पुलिस आम आदमी पार्टी को धरने पर नहीं बैठने दे रही है।