उत्तरी राज्यों में नौजवानों को कमज़ोर करने के लिए सीमा से नशों की सप्लाई कर रहा है पाक - कैप्टन 

नई दिल्ली, 06 अक्तूबर - पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने एक समारोह में राज्य की कुछ विशेष शक्तियों को समाप्त करने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि संघीय ढांचे में केंद्र और राज्य के संबंध कमज़ोर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को वित्तीय और मुख्य नियुक्तियों के मामलों जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही नशे के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान उत्तरी राज्यों में नौजवानों को कमज़ोर करने के लिए सीमा से नशे की स्पलाई कर रहा है जिससे सेना में जवानों की संख्या में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे पास स्वस्थ नौजवान नहीं होंगे, तो सेना को जवान कहां  से मिलेंगे।