कुछ लोग बेटियों का महत्त्व नहीं समझते : कोविंद

कानपुर, 6 अक्तूबर (वार्ता) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने केंद्र सरकार की महिला तथा बच्चियों के बेहतर स्वास्थ्य तथा शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे देशवासियों की सोच में बदलाव आ रहा है। कोविंद शनिवार को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज में फेडरेशन ऑफ ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी ऑफ इंडिया (फॉगसी) की अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे देश में कुछ लोग अभी भी बेटियों के महत्व को नहीं समझ पा रहे। केंद्र सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘सुकन्या समृद्धि’ तथा ‘किशोरी योजना’ जैसे कार्यक्रमों से देशवासियों की सोच में बदलाव आ रहा है। इसके साथ ही लिंगानुपात (सेक्स रेशियो) में भी सुधार हुआ है। राष्ट्रपति ने कहा कि बेटियों पर बेटों की अपेक्षा बंदिशें ज्यादा होती हैं इसके बावजूद वह समाज में नित नए आयाम रच रहीं हैं।