बीकानेरी नहर को नुक्सान पहुंचाने पर 18 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज 

फाजिल्का, 07 अक्तूबर - (प्रदीप कुमार) - पंजाब से राजस्थान को जाने वाली बीकानेरी नहर को नुक्सान पहुंचाने के आरोपों के तहत थाना अरनीवाला पुलिस ने 18 लोगों के विरुद्ध आईपीसी की अलग-अलग और सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उप- मंडल अधिकारी नहरी जलालाबाद और अमीर ख़ास की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने कहा है स्टाफ द्वारा नहर की जांच की गई, तो गांव घटिया वाला के पास कुछ लोगों द्वारा नहर में नाजायज पाइप लगाकर पानी चोरी किया, जिससे नहर को नुक्सान हुआ। जिस पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। सभी दोषी गांव माहुआना और घटा वाला के हैं। बता दें कि बीते कुछ दिन पहले घटिया वाला के पास से नहर में दरार पड़ गई थी और हजारों एकड़ फ़सल का और गांव में नुक्सान हुआ था।