जांच में दोषी होने पर बादल पिता-पुत्र को जेल में बंद किया जायेगा - कैप्टन 

श्री मुक्तसर साहिब, 07 अक्तूबर - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लम्बी हलके में अनाज मंडी किल्यांवाली में कांग्रेस की बड़ी रैली को संबोधन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है और पंजाब के लोग राज्य की सभी 13 सीटों जीतकर अकालियों को सबक सिखायें। उन्होंने कहा कि बरगाड़ी बेअदबी की घटनाएं बेहद दुखदायी हैं और उस समय की सरकार ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाकर जुल्म किया। उसके बाद में लोगों के साथ हमदर्दी जताने के लिए राहुल गांधी और मैं ख़ुद पहुंचा था, परन्तु बादलों ने वहां जाने से भी किनारा किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में 100 प्रतिशत बहुमत के साथ आवाज़ उठने पर ही उन्होंने सीबीआई से बरगाड़ी कांड संबंधित केस वापस लेने का फैसला किया और स्पेशल जांच टीम बनाई। यदि जांच में बादल पिता -पुत्र दोषी पाए गए तो उनको जेल में बंद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य को तरक्की के रास्ते की ओर अग्रसर किया है। साथ ही रैली को संबोधन करते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि 10 साल में अकाली -भाजपा सरकार ने पंजाब को कंगाल किया और बादल परिवार ही प्रफुल्लित हुआ है।